नगर परिषद रेहटी सहित अस्पताल और पंचायतों में हुआ झंडावंदन

रेहटी। 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर परिषद रेहटी सहित तहसील की पंचायतों, तहसील कार्यालय एवं विजासन अस्पताल मेें झंडावंदन किया गया। कोरोना को लेकर जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार झंडावंदन कार्यक्रम को बेेहद सीमित ही रखा गया था। झंडावंदन से पहले मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख एवं तहसीलदार-प्रशासक आरएल बागरी ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा किया। इसके बाद तिरंगे कोे सलामी दी गई। झंडावंदन के बाद राष्ट्रगान हुआ। इस दौरान सीएमओ वैभव देशमुख ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन भी किया। इस दौरान नगर परिषद के प्रशासक एवं तहसीलदार आरएल बागरी, नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष सुनीता हरिनारायण चौहान, भाजपा सलकनपुर मंडल के अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, थाना प्रभारी अरविंद कुमरे नगर परिषद के शेर सिंह राजपूत, दिलीप गुप्ता, जगदीश चौहान, जीवन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, नगर के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। इसी तरह तहसील कार्यालय, थाना, शासकीय महाविद्यालय, शासकीय सीएम राइॅज बालक उमा विद्यालय, अस्पताल, मप्र विद्युत वितरण कंपनी सहित नगर के निजी विजासन अस्पताल में भी झंडावंदन किया गया।
पंचायतोें में भी हुआ झंडावंदन-
तहसील की ग्राम पंचायत सोयत में सरपंच प्रतिनिधि रामकृष्ण यादव ने झंडावंदन किया। इसी तरह ग्राम पंचायत सलकनपुर में सरपंच विपत सिंह उइकेे, होलीपुरा ग्राम पंचायत में सरपंच गीता अरविंद बरखने, ग्राम पंचायत चंदपुरा में सरपंच अर्जुन कीर, ग्राम पंचायत सतराना में सरपंच विजय सिंह यादव, मरदानपुर ग्राम पंचायत में सरपंच सुरेश विश्वकर्मा, सेमरी ग्राम पंचायत, रतनपुर ग्राम पंचायत, बोरदी ग्राम पंचायत सहित अन्य ग्राम पंचायतों में भी झंडावंदन किया गया। इस दौरान मिठाई भी वितरित हुई। हालांकि सभी जगह कोरोना गाइड लाइन को देखते हुए ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं की गई थी।