पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर पीसीसी चीफ ने अब कई और नेताओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस
बिलासपुर । चुनाव खत्म होने के साथ ही अब भीतरघातीयो पर पीसीसी ने कारण बताओं नोटिस की कार्रवाई शुरू कर दी है। पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, कर्मकार मंडल के सदस्य सहित राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य को कारण बताओं नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है। जानकारी के अनुसार पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्र.38 से प्रत्याशी के विरुद्ध पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य पुष्पा पाटले को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस के जवाब स्पष्टीकरण 24 घंटे के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देने कहा है। इसी प्रकार चंद्रपुर विधानसभा-36 में प्रत्याशी के विरुद्ध पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलग्न होने पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष तारकेश्वर गभेल,भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य दुर्गेश जायसवाल,और कांग्रेस नेत्री गीतांजलि पटेल जिला स द्यक्ति को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। सभी को 24 घंटे के भीतर प्रदेश कांग्रेस को स्पष्टीकरण देने कहा गया है।