Smell According Vastu सुगंधित अगरबत्तियां, दीप, तेल आदि राजा-महाराजाओं के समय में भी प्रयोग होते हैं. इनका प्रयोग केवल उनके आनंद या माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए ही नहीं होता था, बल्कि इसका प्रयोग नकारात्मक शक्तियों और वास्तुदोष से महल या किले को मुक्त करने के लिए भी किया जाता था. खुशबू मस्तिष्क में प्रसन्नता और मन को हल्का रखने वाली तरंगों को विकसित करती है और साथ ही ये घर में व्यक्ति के जीवन में परिक्षित होने वाले दोषों को भी दूर करने का काम करती है. सुगंध की शक्ति इस बात से भी समझी जा सकती है कि इनका प्रयोग चिकित्सा के रूप में भी किया जाता है. आइए जानें सुगंध किस तरह से वास्तु दोष दूर करता है.

 

ऐसी खुशबू लें, जो आपको भाती हो: 

वास्तु शास्त्र में सुंगध को दोष निवारक माना गया है, लेकिन इसके लिए जरूरी ये है कि वह सुगंध आपको पसंद हो. वास्तु में केवल वही सुगंधों की ही सिफारिश की जाती है, जो प्रथम प्रभाव में आपके मन को अच्‍छी लगे, इसलिए जो सुगंध आपको पसंद न हो उससे दूर रहें और अपनी मन पसंद सुगंध को प्राथमिकता दें.

 

वास्तु सुधार के लिए कर लें बस ये छोटे से काम, हर दोष हो जाएगा दूर :

वास्तु में भी सुगंध को एक थेरेपी की तरह माना गया है. गृहकलह, अशांति, तनाव और मनमुटाव को दूर करने में सुंगध का प्रयोग करना बहुत सकारात्मक परिणाम देता है. शक्तिकारक सुंगध से नकारात्मक शक्तियों को दूर किया जा सकता है. पुराने समय में राजा अपने महल और किले को नकारात्मकता से दूर करने के लिए इन्हीं सुंगधों का प्रयोग करते थे. तो चलिए आपको बताएं कि सुगंध किस तरह से किन दोषों को मुक्त करता है.

 

वैवाहिक दोष या तनाव दूर करने के लिए:

यदि आपके वैवाहिक जीवन मे सुख नहीं है और आपका दांपत्य जीवन तनाव से गुजर रहा तो आपको घर में गेंदे, पिनोनिया या लेमनग्रास की खुशबू का प्रयोग करना चाहिए. पीले रंग के फूल या फल वाली कोई भी खुशबू आपके वैवाहिक कष्ट को दूर कर सकती है. आप चाहें तो ताजे फूल का भी प्रयोग कर सकते हैं. यदि फूल न मिले तो असेंशियल ऑयल या रूम स्प्रे का भी प्रयोग कर सकते हैं. बस ये खुशबू आपके घर या बेडरूम में हमेशा महसूस होनी चाहिए. पीले फूल की महक मन और मस्तिष्क को रिलेक्स करती है और मन में प्रेम भावना का भी विकास करती है.

 

नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए :

यदि घर में आपको नकारात्मक शक्तियों का अहसास होता है अथवा घर में मनहूसियत छायी रहती है तो आपको अपने घर में शाम के समय कर्पूर और लोहबान की धूप वाली खूशब जरूर करनी चाहिए. साथ ही हवन सामग्री का धूप करना चाहिए. विशेष कर सूर्य डूबने के बाद इस खुशबू को जरूर प्रयोग करें.

 

तनाव का माहौल दूर करने के लिए : 

यदि आपको अपने घर में आते ही तनाव सा महसूस होता है तो आपको घर में चंदन की खुशबू का प्रयोग करना चाहिए. यदि घर के लोगों में आपस में तनाव रहता हो तो घर में साइट्रेस खूशबू का इस्तेमाल करना चाहिए.

 

रोग से मुक्ति के लिए : 

घर से यदि बीमारियां जाने का नाम नहीं लेतीं या घर में एक के बाद एक बीमारी लगी रहती है तो आपको अपने घर में नीम का धुंआ करना चाहिए. साथ ही कर्पूर-लौंग को साथ में जला कर खुशबू करना चाहिए. इस सुगंध के दो फायदे होंगे. पहला फायदा इसक सुगंध काफी अच्छी होती है दूसरे ये हानिकारक मच्छर-मक्खी और बैक्टिरिया आदि को भी दूर करता है.

 

बेडरूम में करें इस फूल की खुशबू का इस्तेमाल: 

यदि आपके जीवन से रोमांस खत्म हो गया है तो बस एक फूल की खुशबू कमाल का असर दिखा सकती है. वह है मोगरे का फूल. बेडरूम में मोगरे की खुशबू का प्रयोग रोमांस को पैदा करने का काम करती है. ये खुशबू मन मस्तिष्क सुकून देनती है और प्रेम भावना का विकास करती है.

 

सकारात्मकता बढ़ाने के लिए : 

घर में सकारात्मकता बढ़ाने के लिए हवन सामग्री को जलाएं और इसका धूप हर कमरे में फैलाएं. चाहें तो इसमें लोहबान या गुग्गल भी प्रयोग कर सकते हैं.