सीएम योगी ने कहा- वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने मानवर्धन किया, हमें आप पर गर्व है
लखनऊ । आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया। जिससे भारतीय टीम का तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रनों का लक्ष्य था ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट पर मैच जीत लिया। उन्होंने भारतीय टीम के लिए लिखा है कि आपने देश का मानवर्धन किया है। हमें आप पर गर्व है। भारत की हार पर सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा विश्व कप प्रतियोगिता जीतने की ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को बधाई! अपनी उत्कृष्ट खेल भावना और शानदार प्रदर्शन से करोड़ों खेल प्रेमियों का मन जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हार्दिक अभिनंदन! आपने देश का मानवर्धन किया है।
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए बधाई दी और भारतीय टीम पर गर्व किया। डिप्टी सीएम ने एक्स पर लिखा आज हमारी भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में विजय प्राप्त नहीं कर पाई, लेकिन पूरे विश्व कप में टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर देशवासियों को गौरवान्वित किया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को जीत की बधाई। टीम भारत का अभिनंदन व आभार।