एक्ट्रेस बेबीमून पर निकली इलियाना, अप्रैल में दी थी उन्होंने गुड न्यूज....
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया है, तब से सुर्खियों में है। लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती नजर आती है। अब एक्ट्रेस बेबीमून पर निकल पड़ी हैं और वहां से जमकर फोटोज शेयर कर रही हैं। इन फोटोज में इलियाना बिकनी पहने हुए बीच में एंजॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं।
बेबीमून पर निकली इलियाना
इन फोटोज में इलियाना येलो कलर की बिकनी में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने सनग्लासेस को कैरी किया है। इस फोटो में एक्ट्रेस का बेबी बंप भी नजर आ रहा है। इस खूबसूरत फोटो को शेयर कर इलियाना ने लिखा, 'सूरज की किरणों का आनंद लिया।' इसके साथ ही उन्होंने लिखा, मुझे लग रहा है कि बेबी नगेट को भी यह बहुत अच्छा लगा होगा।'
अप्रैल में दी थी इलियाना ने गुड न्यूज
दो महीने पहले इलियाना ने दो मोनोक्रोम तस्वीरें शेयर की थी। तस्वीर में एक बच्चे की ड्रेस है जिस पर लिखा था, 'एडवेंचर की शुरुआत' जबकि दूसरी तस्वीर में एक पेंडेंट है जिस पर लिखा था 'मामा'। तस्वीरों के साथ इलियाना ने लिखा, 'जल्द आ रहा है। मेरी नन्ही जान आपसे मिलने का अब और इंतजार नहीं कर सकती।'