कुशीनगर: पत्नी की सच्चाई सुन पति स्तब्ध, शादी को बताया मजबूरी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक दूल्हे ने हंसी खुशी शादी की. लेकिन उसकी खुशियां उस वक्त चकनाचूर हो गईं जब पत्नी ने सुहागरात पर अनोखी जिद कर डाली. पत्नी ने कहा- मैं तुमसे प्यार नहीं करती. मेरा बॉयफ्रेंड है. मुझे उसी से शादी करनी है. तुमसे तो मैंने मजबूरी में शादी की है. प्यार मै अपने बॉयफ्रेंड से ही करती रहूंगी. यह सुनकर पति के पैरों तले जमीन खिसक गई. अगली सुबह पति ने यह बात अपने घर वालों को बताई.
फिर दुल्हन के मायके वालों को भी बुलाया गया. खूब हंगामा हुआ, लेकिन दुल्हन अपनी जिद पर अड़ी रही. फिर चौथे दिन वो अचानक से घर से भाग गई. लेकिन ग्रामीणों ने उसे रोककर ससुरालियों के हवाले कर दिया. दोबारा मायके वालों को बुलाया गया. फिर पंचायत तक बैठाई गई. फिर शादी के पांच दिन बाद पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके बॉयफ्रेंड से करवा दी.
यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. 7 मई को तमकुहीराज थानाक्षेत्र के गाजीपुर निवासी मुन्ना राजभर के बेटे ब्रजेश राजभर की शादी रामदस बगही थाना कटेया जिला गोपालगंज बिहार के दिलीप भर की बेटी कोशिला कुमारी के साथ हुई थी. अगले दिन विदा होकर होकर युवती ससुराल पहुंची. सुहागरात पर पत्नी ने पति को बॉयफ्रेंड के बारे में बता दिया. दोनों परिवारों में हंगामा हुआ. दुल्हन को समझाया गया.
प्रेमी के साथ रहने की जिद की
फिर चार दिन तक नवविवाहिता अपने ससुराल रही, लेकिन पांचवें दिन सोमवार को नवविवाहिता ससुराल से आभूषण और नकदी लेकर भाग निकली. नवविवाहिता को इस तरह घर से अकेले निकलता देख ग्रामीणों को शक हुआ. तत्काल उसे रोक लिया गया और ससुराल वालों को जानकारी दी गई. कुछ देर में ही ससुराल वाले पहुंचे तो नवविवाहिता को उनके हवाले कर दिया गया. ससुरालियों से भी नवविवाहिता ने दो टूक कह दिया कि वह प्रेमी के साथ ही रहेगी.
प्रेमी संग किया पत्नी को विदा
ससुराल वालों ने इसकी जानकारी फिर नवविवाहिता के मायके वालों को दी. इसके बाद उसके माता-पिता एवं अन्य लोग मौके पर पहुंचे. उन लोगों ने भी समझाने का प्रयास किया, लेकिन नवविवाहिता इस शादी पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रेमी के साथ जीवन जीने की दुहाई देने लगी. काफी मानमनौव्वल के बाद भी नवविवाहिता के राजी नहीं होने पर तमकुहीराज तहसील पहुंचे दोनों पक्षों के लोगों ने प्रेमी को मौके पर बुलाकर उसकी राय जानी. प्रेमी ने उसे साथ रखने और सात जन्म तक जीने-मरने की कसम खाई. उसके दावे के बाद शपथ पत्र बनवाकर पति ने उसके साथ पत्नी को विदा कर दिया. इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई.